आईसीसी ने पहली बार 80 टीमों की वर्ल्ड रैंकिंग जारी की, भारत 5वें नंबर पर फिसला

खेल डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को टी-20 रैंकिंग जारी की। आईसीसी ने पहली बार इसमें 80 टीमों को शामिल किया। भारत को रैंकिंग में 3 स्थान का नुकसान हुआ है। वह दूसरे से 5वें नंबर पर खिसक गई। पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड टी-20 चैम्पियनशिप जीतने वाला पाकिस्तान नंबर एक पर बरकरार है। आईसीसी ने इस बार अपनी रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया है। इन सभी टीमों ने आईसीसी के टी-20 फॉर्मेट के सभी नियम-पैमानों के मुताबिक प्रदर्शन किया था।

दक्षिण अफ्रीका दूसरे इंग्लैंड तीसरे स्थान पर
टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान 286 अंक के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका (262), इंग्लैंड (261) तीसरे, चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया (261) और भारत (260) पांचवें नंबर पर है।

रैंकिंग में अफगानिस्तान और श्रीलंका को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। अफगानिस्तान 7वें और श्रीलंका 8वें नंबर पर है। वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज 9वें और बांग्लादेश 10वें स्थान पर है।

नई टीमों में अफगानिस्तान के बाद यदि किसी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, तो वह नेपाल है। नेपाल को 3 स्थान का फायदा हुआ है वह 14वें से 11वें नंबर पर पहुंच गई है। नामिबिया 20वें स्थान पर पहुंच गई।

पहली बार आईसीसी रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है। इसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ 6 मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है। महिला रैंकिंग में टीमों को दूसरी टीमों के खिलाफ पिछले तीन से चार साल में छह मैच खेलना अनिवार्य है।

ऑस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है। इसमें 2015-16 की सीरीज के नतीजे हटा दिए गए हैं। साथ ही 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिए गए हैं।

नौसेना के 3 जहाज राहत कार्य के लिए तैनात
तटरक्षक बल ने कहा है कि चक्रवाती तूफान फोनी को देखते हुए 34 राहत दलों और चार तटरक्षक पोतों को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है। नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने दिल्ली में कहा कि नौसेना के पोत सहयाद्री, रणवीर और कदमत को राहत सामग्री और चिकित्सा दलों के साथ तैनात किया गया है।

5000 किचन बनाए गए

एनडीआरएफ की 28, ओडिशा डिजास्टर मैनेजमेंट रैपिड एक्शन फोर्स की 20 यूनिट और फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट के 525 लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की 302 रैपिड रिस्पॉन्स टीम तैनात की गई हैं। राहत शिविरों में भोजन की व्यवस्था करने के लिए 5000 किचन बनाए गए हैं।

तटीय जिलों में यातायात बंद

ओडिशा के तटीय जिलों में फैनी के दौरान रेल, सड़क और हवाई यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया। गुरुवार मध्यरात्रि से बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें 24 घंटे के लिए रोक दी गई हैं। कोलकाता एयरपोर्ट भी शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक बंद रहेगा। श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में हिजबुल कमांडर लतीफ टाइगर भी शामिल है। टाइगर उन 10 आतंकियों में आखिरी कमांडर था, जो बुरहान वानी से जुड़े थे। मुठभेड़ में एक जवान भी जख्मी हुआ है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को शोपियां के इमाम साहिब इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए।

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों पर पथराव

सेना के अफसर ने बताया, मुठभेड़ के दौरान स्थानीय नागरिकों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया। पत्थरबाजों को हटाने के लिए जवानों को पैलेट गन का इस्तेमाल भी करना पड़ा। इस दौरान 2 नागरिकों को मामूली चोटें भी आईं। अफवाह या गलत जानकारी न फैले इसलिए ऑपरेशन के दौरान इलाके की इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद कर दी गई थी। आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में युद्ध जैसी स्थिति के दौरान इस्तेमाल होने वाले हथियार मिले। इसके अलावा विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई।

जुलाई 2016 में मारा गया था बुरहान वानी
2015 में हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी के साथ आतंकवादियों की एक तस्वीर जारी हुई थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जुलाई 2016 में बुरहान वानी गैंग को मार गिराया था। इसके अलावा उसके गैंग के साथियों समेत कई और आतंकी मारे गए थे।

Comments

Popular posts from this blog

美股、油价反弹大涨,缓过劲来了?还是暂时止跌?

क्या 47 साल के ये शख़्स JNU छात्र हैं?- फ़ैक्ट चेक

Россия проиграла Финляндии, потеряв шанс на победу в ЧМ по хоккею. Новость в одном фото