शिरडी के साई बाबा कहां पैदा हुए थे, शिरडी या पाथरी?
'सबका मालिक एक' ये सी ख देने वाले शिरडी के साई बाबा की समाधि स्थ ल को लेकर उभरा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. महाराष्ट्र के प रभणी ज़िले के पाथरी गांव को शिरडी के साई बाबा का जन्मस्थल घोषित किया गया है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पाथरी के विकास के लिए 100 क रोड़ रुपये देने की घोषणा भी की है. राज्य की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ग ठबंधन सरकार के इस फ़ैसले की वजह से शिरडी गांव के लोग नाराज़ हैं. उन्होंने विरोध में रविवार को बंद का आह्वान किया था. पाथरी के गांववालों का कहना है कि साई बाबा का जन्म इसी गांव में हुआ था. ये सा बित करने के लिए उनके पास 29 प्रमाण हैं. वहीं शिरडी के लोगों का कहना है कि इन सबूतों में से एक भी पुख्ता सबूत उनके सामने लाया जाए. इस विवाद का ह ल खोजने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को एक बैठक भी बुलाई है. बैठक के फ़ैसले के बाद ही आगे की तस्वीर साफ़ हो पाएगी. कैसे शुरू हुआ ये विवाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद ज़िले से नांदेड की और जाते हुए एक रेलवे स्टेशन है जिसका नाम मानवत रोड. इस स्टेशन पर कई सालों से ए...